रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर के जसपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां आज शिव भक्तों ने यह आरोप लगाते हुए जाम लगा दिया कि किसी ने उनके ऊपर कटे हुए मुर्गे का सिर फेंक दिया। गुस्साए कांवडियों ने नादेही में हाईवे पर जाम लगाते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की। मामले की सूचना पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस के आलाधिकारी दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए और कांवड़ियों को समझाने का प्रयास किया। फिलहाल खबर आ रही है कि कांवड़ियों को मना लिया गया है।
जानकारी के अनुसार कुछ शिव भक्त हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे थे,। आरोप है कि जसपुर पहुंचने पर छोटा हाथी पर सवार एक शख्स ने कांवड़ियों के ऊपर मुर्गे का कटा सिर फंेक दिया। जिसके बाद कांवड़ियें भड़क उठे और उन्होंने मौके पर जाम लगा दिया। देखते ही देखते मौके पर गाड़ियांे की लंबी कतार लग गयी। कांवड़ियों का आरोप है कि मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने उनके साथ अभद्रता की और शराब के नशे में होने की बात कही गयी। इससे कांवड़ियों का आक्रोश और अधिक भड़क उठा। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और कांवड़ियों को बमुश्किल शांत कराया। कांवड़ियेे आरोपित की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ रहे। बाद में पुलिस के आश्वासन पर कांवड़िये शांत हुए और जाम खोल दिया गया। उधर भोले भक्तों का कहना है कि अगर शीघ्र ही आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई तो फिर प्रदर्शन किया जायेगा। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलेभर में पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया। रुद्रपुर में भी पुलिस के आलाधिकारी सड़कों पर उतरे और छोटा हाथी वाहनों की चेकिंग की गयी। फिलहाल पुलिस प्रशासन मामले की जांच में जुटा हुआ है।