बड़ी खबरः पहले मामूली विवाद में भिड़े पिता-पुत्र! फिर आवेश में आकर दोनों ने उठाया खौफनाक कदम

Spread the love

कौशांबी। यूपी के कौशांबी में दुकान पर बैठने को लेकर बाप-बेटे आपस में ही भिड़ गए। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों आवेश में आकर फांसी के फंदे पर लटक गए। बाप-बेटे को फंदे पर लटकता देख परिजनों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में बाप-बेटे को नीचे उतार कर एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर परिजनों से पूछताछ किया। मामला घटना सैनी कोतवाली के करनपुर चौराहा का है। यहां के रहने वाले 45 साल के रामबाबू घर पर ही हार्डवेयर की दुकान चलाकर अपना परिवार चलाते हैं। उनका 18 साल का बेटा अनुज दुकान पर बैठने के बजाय, गांव में दोस्तो के साथ घूमने-फिरने निकल जाता है। यही बात पिता रामबाबू को बुरी लगती थी। रामबाबू बेटे को दोस्तों के साथ घूमने-फिरने से मना करता था। इसी बात को लेकर आए दिन दोनों में कहासुनी रहती थी। मगर, रविवार रात विवाद इस कदर बड़ा की दोनों मारपीट करने पर आतुर हो गए। घर में मौजूद परिजनों के समझाने पर दोनों लोग शांत हो गए। लेकिन बेटा अपने कमरे में गया और फांसी लगाने लगा। पीछे से पहुचे पिता ने अनुज को फंदे से लटका देखा, तो उसने भी फंदे से लटककर जान देने की कोशिश की। हालांकि, मौके पर मौजूद परिजनों ने दोनों को बचा लिया।


Spread the love