बड़ी खबरः पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को लगा बड़ा झटका! कोर्ट ने सुनाई 10 साल की सजा, जानें क्या है मामला

Spread the love

नई दिल्ली। पाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने गोपनीयता उल्लंघन मामले में इमरान खान को 10 साल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही उनके सहयोगी पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को 10 साल के लिए जेल जाना पड़ सकता है। कोर्ट ने गोपनीयता उल्लंघन मामले में यह फैसला मंगलवार को सुनाया। मामले में कोर्ट ने दोनों नेताओं को 10-10 साल की सजा सुनाई है। अभी इमरान खान रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं। यह फैसला वहीं पर सुनाया गया। माना जा रहा है कि यह फैसला इमरान खान को बड़ा झटका देने वाला है। वे पाकिस्तान के आम चुनाव में खड़े होना चाह रहे थे। अब 10 साल की सजा के बाद इमरान खान का चुनाव लड़ना मुश्किल है। रिपोर्ट के अनुसार, रावलपिंडी की अदियाला जेल में मामले की सुनवाई के दौरान स्पेशल कोर्ट जज अबुल हसनत जुल्करनैन ने यह फैसला सुनाया। खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि यह एक ‘‘झूठा मामला है, मीडिया और जनता को इससे दूर रखा गया।’’


Spread the love