यूपी में विधानसभा चुनाव सम्पन्न हो गये हैं और कुछ समय यानी कल 10 मार्च को मतगणना होगी। मतगणना से पहले यूपी में सियासी घमासान जारी है। समाजवादी पार्टी द्वारा लगातार ईवीएम मशीनों के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया जा रहा है। कल देर शाम यूपी के पांच बड़े शहरों में ईवीएम मशीनों को लेकर बवाल मचा। वाराणसी के साथ कई जगहों पर सपा कार्यकर्ताओं ने ट्रक पकड़े और ईवीएम मशीनें सामने आई। आज कौशांबी में बुधवार दोपहर मतगणना स्थल पर जा रहे डीएम सुजीत कुमार की गाड़ी को सपा कार्यकर्ताओं ने रोक लिया। सपा कार्यकर्ताओं ने डीएम की गाड़ी को खंगाला। करीब 20 मिनट तक चेकिंग के बाद गाड़ी को अंदर जाने दिया गया। इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं के गुस्से को देखते हुए डीएम चुपचाप गाड़ी में बैठे रहे। उधर, वाराणसी में मंगलवार को स्ट्रांग रूम के बाहर गाड़ी में ईवीएम मिलने के मामले में ईवीएम प्रभारी एडीएम नलिनीकांत सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। उधर, डीएम और कमिश्नर को चुनाव संबंधी काम से हटा दिया गया है। वहीं, वाराणसी में ईवीएम पर मंगलवार रात हुए हंगामे में 300 नेताओं-कार्यकर्ताओं के खिलाफ लालपुर पांडेयपुर थाने में केस दर्ज किया गया है। इससे पहले, सोनभद्र के एसडीएम रमेश कुमार को भी हटा दिया गया है। उनकी गाड़ी में बैलेट पेपर मिलने को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया था। उधर, मुरादाबाद में करीब 1500 से ज्यादा खाली बैलेट पेपर मिले। इसको लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने खूब हंगामा किया। उन्नाव में मतगणना स्थल के पास सुबह सपा नेताओं ने लेखपाल को पकड़ लिया। सपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि लेखपाल ईवीएम सील करने का सामान ले जा रहा था।