आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लि0, मुरादाबाद द्वारा उत्तराखण्ड जैव प्रौद्योगिकी में आज एक दिवसीय एल.पी.जी. गैस की उपयोगिता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य क्षेत्रीय प्रबन्धक कुंदन कुमार द्वारा एल.पी.जी. गैस के उपयोग किये जाने पर प्रकाश डालते हुये कहा गया कि गैस का उपयोग करते समय सावधानी बरतनी चाहिए, जिससे कि दुर्घटना को रोका जा सके। वरिष्ठ प्रबन्ध विपणन अमित बाथम द्वारा एल.पी.जी. जागरूकता के बारे में बताया गया। परिषद् के वैज्ञानिक डा0 सुमित पुरोहित ने बताया कि एल.पी.जी. का उपयोग ज्यादा से ज्यादा लोग करें तथा चूल्हा, लकड़ी इत्यादि का उपयोग न करें, क्योंकि इसके धुॅएं से पर्यावरण को नुकसान पहुॅच रहा है।
कार्यक्रम का संचालन सहायक विपणन प्रबन्धक मुरादाबाद के रोहित कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान डा0 पुरोहित, कुन्दन कुमार द्वारा उज्जवला योजना के तहत 05 महिलाओं को एल.पी.जी. गैस कनेक्शन वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम में लगभग 100 महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लि0 के स्थानीय डीलर अजय गैस सर्विस किच्छा के अजय यादव, पूजा गैस सर्विस रूद्रपुर, पूजा गर्ग, सृष्टि गैस सर्विस रूद्रपुर एवं ब्यानधुरा गैस सर्विस सितारगंज के प्रेम मलिक आदि डीलरों ने भी प्रतिभाग किया। उत्तराखण्ड जैव प्रौद्योगिकी के निर्दशक डॉ राजेंद्र डोभाल के दिशानिर्देश में कार्यक्रम हुआ।
कार्यक्रम के दौरान परिषद् के वैज्ञानिक अधिकारी डा0 सुमित पुरोहित, सचिन शर्मा, जितेन्द्र सिंह बोहरा, अनुज कुमार, अनुज कुमार जॉन, केशव सिंह, ललित मिश्रा, अमित पुरोहित, चन्द्रशेखर, मीना नेगी, श्रीमती रेनू सक्सेना भूपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।