[26/01, 3:14 pm] gunjan mehra: विश्व प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम के कपाट इस वर्ष 27 अप्रैल को सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर खुलेंगे। गुरुवार को बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर टिहरी में नरेंद्रनगर के राजमहल में धाम के कपाट खुलने की तिथि तय की गई। समारोह में पंचांग गणना के बाद विधि विधान के साथ कपाट खुलने की तिथि तय की गई। वहीं, गाडू घड़ा की तेल कलश यात्रा 12 अप्रैल को निकाली जाएगी। इस अवसर पर टिहरी राजपरिवार सहित बदरी-केदार मंदिर समिति, डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के पदाधिकारी व बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
[26/01, 3:33 pm] gunjan mehra: 74वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर बुधवार देर शाम 2023 के वीरता पुरस्कारों की घोषणा की गई. इस साल सेना के 2 जवानों को कीर्ति चक्र और 7 को शौर्य च्रक से सम्मानित किया जाएगा. मेजर शुभांग और नायक जीतेंद्र सिंह को कीर्ति चक्र से नवाजा जाएगा. वहीं, मेजर आदित्य भदौरिया, कैप्टन अरुण कुमार, कैप्टन युद्धवीर सिंह, कैप्टन राकेश टीआर, नायक जसबीर सिंह (मरणोपरांत), लांस नायक विकास चौधरी और कांस्टेबल मुदासिर अहमद शेख को मरणोपरांत को शौर्य चक्र मिलेगा.
विकास पाठक
संपादक