इंडियन एक्सप्रेस ने देश के 100 पावरफुल लोगों की सूची जारी की है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहले स्थान पर हैं। इस सूची में गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, संघ प्रमुख मोहन भागवत, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सपा प्रमुख अखिलेश यादव समेत तमाम लोग शामिल हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी देश ही नहीं विदेशों में भी लोकप्रियता के मामले में आगे रहते हैं। इंडियन एक्सप्रेस की इस सूची में गृहमंत्री शाह दूसरे, संघ प्रमुख भागवत तीसरे, जेपी नड्डा चौथे, मुकेश अंबानी पांचवे और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ छठे, गौतम अडानी सातवें, अजित डोभाल आठवें, दिल्ली के सीएम केजरीवाल नौवें और निर्मला सीतारमण दसवें नम्बर पर शामिल हैं। जबकि इस लिस्ट में कांग्रेस नेता राहुल गांधी 51वें नंबर पर हैं। गौरतलब है कि पीएम मोदी के आलोचकों का मानना था कि हाल के सालों में कोरोना माहामारी और कृषि कानून के मामलों को लेकर उनकी लोकप्रियता कम हुई है, लेकिन इंडियन एक्सप्रेस की सूची ने आलोचकों के दावों को फेल कर दिया।