रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मेहसाणा के मोढेरा में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने इन परियोजनाओं के तहत मेहसाना जिले के मोढेरा गांव (Modhera Village) को देश के पहला सोलर विलेज के तौर पर समर्पित किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि आज मेहसाना और मोढेरा गांव के लिए गौरव का पल है। आज जब हम सूर्य ग्राम मोढेरा में है तो यह संयोग ही है कि आज शरद पूर्णिमा भी है। यह भी संयोग ही है कि आज वाल्मिकी जयंति भी है।
विकास पाठक
संपादक