नई दिल्ली। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत लखनऊ में आयोजित दो दिवसीय ‘रंग दे बसंती’ कार्यक्रम में देशभक्ति की बयार बही। इस दौरान समापन मौके पर 1090 चौराहों पर देशभक्ति गीतों की गूंज सुनाई दी। कार्यक्रम को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। इस दौरान भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव की शहादत को भी नमन किया गया। शहीदों को याद करते हुए घंटाघर पर आजादी के तराने बैंड प्रतियोगिता हुई। वहीं, 1090 चौराहे पर जयपुर के प्रसिद्ध स्वराग बैंड ने आजादी के गीतों पर प्रस्तुति दी। समापन समारोह में घंटाघर पर हुई आजादी के तराने बैंड प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान कवि प्रख्यात मिश्र ने वीर रस की कविताओं से जोश भरा। इसी कड़ी में राजस्थानी गीत और संगीत के लिए प्रसिद्ध इतिहास के झरोखों से स्वतंत्रता संग्राम व आजादी के गीतों पर आधारित स्वराग बैंड की रंगारंग प्रस्तुति को भी खूब पसंद किया गया। स्वराग इंडो वेस्टर्न फ्यूजन बैंड है, जो सूफी-फ्यूजन, इंडो-वेस्टर्न, बालीवुड मैशअप, इंस्ट्रुमेंटल फ्यूजन और लोक गीतों में माहिर है।