नई दिल्ली। मुंबई से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक आलीशान हाउसिंग सोसायटी के फ्लैट में रहने वाली 25 साल की एयर होस्टेस की कथित तौर पर हत्या कर दी गई। पुलिस ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि किसी धारदार हथियार से उसका गला काट दिया गया है। फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने सोसायटी में काम करने वाली एक नौकरानी को हिरासत में लिया है। घटना से आस-पास के लोगों में दहशत का माहौल है। अधिकारियों ने बताया कि मृतक महिला छत्तीसगढ़ की मूल निवासी थी और इस साल अप्रैल में नौकरी के लिए मुंबई आई थी। वह अपनी बहन और अपने प्रेमी के साथ फ्लैट में रहती थी। रिपोर्ट के अनुसार दोनों करीब आठ दिन पहले अपने गांव चले गए थे। मामले में एक पुलिस सूत्र ने कहा कि एयर होस्टेस की कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर नौकरानी के साथ तीखी बहस हुई थी। इसके बाद नौकरानी ने कथित तौर पर महिला को सबक सिखाने के लिए उसकी हत्या कर दी। सूत्र ने कहा कि नौकरानी के सिर पर भी चोट लगी है क्योंकि जब उसने मृतका पर हमला करने की कोशिश की होगी तो उसने उसका विरोध किया होगा। सूत्रों के अनुसार, फिलहाल संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है। जांच हो जाने के बाद अगर वह हत्या में शामिल पाई गई तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।