यूक्रेन में भयावह हालातः भारतीय नागरिकों के लिए बड़ा अलर्ट जारी, हर हाल में यूक्रेन की राजधानी कीव छोड़ने के निर्देश

Spread the love

नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच जंग और बढ़ती ही जा रही है। खबरों की मानें तो रूसी सैनिकों का एक लंबा काफिला यूक्रेन की राजधानी कीव की तरफ तेजी से बढ़ रहा है और बहुत जल्द यहां हालात बद से बदतर हो सकते हैं। मौजूदा हालातों को देखते हुए इंडियन एंबेसी ने कीव में रह रहे भारतीयों नागरिकों के लिए बड़ा अलर्ट जारी किया है। यूक्रेन में मौजूद भारतीय दूतावास की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है। कहा गया है कि सभी भारतीय आज ही यूक्रेन की राजधानी को हर हाल में छोड़ दें। वे कीव से निकलने के लिए ट्रेन, बस या किसी भी चीज का सहारा लें। उधर यूक्रेन में बने हालातों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। सूत्रों की मानें तो इस मुलाकात का उद्देश्य राष्ट्रपति को यूक्रेन संकट से संबंधित सभी मुद्दों की जानकारी देना था।
वहीं बताया जा रहा है कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए शुरू किए गए ऑपरेशन गंगा में अब वायु सेना भी मदद करेगी। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय वायु सेना से भी इस अभियान में जुड़ने के लिए कहा है। इसके तहत वायु सेना के कई सी-17 विमान आज ऑपरेशन गंगा के तहत उड़ान शुरू कर सकते हैं।


Spread the love