उत्तराखण्डः केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने नियुक्त किए पर्यवेक्षक! प्रदेश प्रवक्ता दसोनी ने भाजपा पर साधा निशाना

Spread the love

देहरादून। उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है, इसको लेकर उत्तराखंड कांग्रेस की प्रभारी ने अपने दो नेताओं को चुनाव के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है, जिसमें उत्तराखंड विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी और हरिद्वार ज़िले की झबरेडा सीट से विधायक वीरेंद्र शामिल है। इसको लेकर प्रवक्ता गरिमा माहरा दसोनी ने कहा कि कांग्रेस की केदारनाथ उपचुनाव को लेकर पूरी तैयारी है, वहीं अब पर्यवेक्षकों की नियुक्ति के बाद ज्यादा फोकस किया जायेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी या भाजपा का केदारनाथ से कोई लगाव नहीं है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जिस दिन केदारनाथ की विधायक दिवंगत हुईं थी उस दिन सीएम दिल्ली में एक मंदिर का शिलान्यास कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा की करनी और कथनी में बहुत अंतर है। प्रदेश की जनता भाजपा की असलियत समझ चुकी है और इसका जवाब जनता चुनावों में दे रही है।


Spread the love