उत्तराखण्डः प्रवर समिति की बैठक सम्पन्न! नहीं पहुंचे कांग्रेस के सदस्य, बसपा विधायक ने जताई नाराजगी

Spread the love

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा भवन में आज प्रवर समिति की बैठक हुई। बैठक में विधानसभा अध्यक्ष के साथ साथ प्रवर समिति के अध्यक्ष व सदस्य मौजूद रहे। हालाकि कांग्रेस के दोनों सदस्य बैठक से नदारद रहें। प्रवर समिति की बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए प्रवर समिति के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि बैठक में सदस्यों ने कुछ सुझाव दिए, जिनपर अधिकारियों द्वारा जवाब दिए गए। वहीं अगली बैठक 24 सितंबर को होगी, जिसमे और सुझाव आएंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में निकाय चुनाव कराने के लिए सरकार तैयार है। वहीं बैठक में सदस्य के रूप में आए बसपा के लक्सर से विधायक शहजाद अहमद ने कहा कि बैठक में कोई खास चर्चा नही हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार निकाय चुनावों के परिसीमन और आरक्षण को लेकर मनमानी कर रही है, लेकिन इस बार ओबीसी के लोग चुनाव जीतकर आयेंगे।


Spread the love