उत्तराखण्डः रुड़की में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई! अस्पतालों में ताबड़तोड़ छापेमारी, ठोका लाखों का जुर्माना

Spread the love

रुड़की। शुक्रवार को रुड़की के विभिन्न हॉस्पिटलों में एडिशनल सीएमओ अनिल वर्मा व रुड़की सीएमएस संजय कंसल द्वारा ताबड़तोड़ छापेमारी की गई। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम से नगर में अस्पतालों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 हजार से लेकर दो लाख तक का जुर्माना लगाया। साथ ही माही हेल्थकेयर के साथ एक पैथॉलाजी लैब को भी सील किया गया है। बता दें कि रुड़की के माही हॉस्पिटल में बीते रोज एक महिला की इलाज में लापरवाही के कारण मृत्यु हो जाने से हंगामा हो गया था। महिला के परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ करते हुए प्रदर्शन किया था, जिसके बाद आज एसीएमओ अनिल वर्मा टीम के साथ रुड़की पहुंचे और रुड़की में कई अस्पतालों पर कार्रवाई की। एसीएमओ अनिल वर्मा का कहना है कि उनके द्वारा रुड़की में करीब आधा दर्जन हॉस्पिटलों का निरीक्षण किया गया है साथ ही अनिमियतत्ता मिलने पर कार्रवाई भी की गई है। विभाग द्वारा पहले भी कुछ अस्पतालों पर 50-50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।


Spread the love