उत्तराखण्डः रुद्रपुर में नाबालिग से दुष्कर्म! एसपी सिटी के दरबार में पहुंचे परिजन, आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग

Spread the love

रुद्रपुर। रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता के परिजनों ने कोतवाली पुलिस से शिकायत की, लेकिन जब कोतवाली पुलिस ने शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की तो परिजनों ने रुद्रपुर के एसएसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी सिटी मनोज कत्याल से उनके कार्यालय में मुलाकात करते हुए आरोपी पर कार्रवाई की मांग की है। एसपी सिटी ने कोतवाली पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले को लेकर पीड़िता के परिजनों ने उनसे मुलाकात की है। उनके द्वारा कोतवाली पुलिस को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा किसी भी हाल में आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई की जाएगी।


Spread the love