उत्तराखण्डः रुद्रपुर पुलिस ने केपी गंगवार को किया जिला बदर! तीन माह तक जनपद में ना आने के दिए निर्देश

Spread the love

रुद्रपुर। रुद्रपुर कोतवाली पुलिस द्वारा आपराधिक गतिविधियों में शामिल आरोपी को तीन माह के लिए जिला बदर की कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपी को उत्तराखंड की सीमा से ले जाकर उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर छोड़ा है और जनपद में ना दाखिल होने की नसीहत दी है। जानकारी के अनुसार केपी गंगवार ने बीते कुछ दिन पूर्व ही अपनी पत्नी के साथ कांग्रेस के सदस्य्ता ग्रहण की थी, इसके साथ ही वो भाईचारा एकता मंच नाम से संस्था भी चलाता है। रुद्रपुर की सीओ सिटी निहारिका तोमर ने बताया जिले के डीएम के निर्देशों पर अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त कांता प्रसाद गंगवार उर्फ केपी गंगवार पुत्र लालता प्रसाद गंगवार निवासी पहाड़गंज रुद्रपुर को तीन माह के लिए जिला बदर करने की कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि डीएम से आदेश प्राप्त होने के बाद आदतन अपराधी कांता प्रसाद उर्फ केपी गंगवार को पुलिस ने उत्तरप्रदेश बॉर्डर पर ले जाकर छोड़ा और तीन माह तक जनपद में ना आने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगर इसके बाद भी वो ऊधम सिंह नगर जनपद में दाखिल होते हैं तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के कार्रवाई की जाएगी।


Spread the love