टिहरी। टिहरी जनपद के भिलंगना ब्लॉक स्थित बूढ़ा केदार में बादल फटने और भूस्खलन से हुई भारी त्रासदी के कारण तिनगढ़ के ग्रामीणों का जन जीवन काफी प्रभावित हो गया है। वहीं प्रशासन की तरफ से पीड़ितों के लिए हर संभव मदद की जा रही है। वहीं देश विदेशों में रह रहे तमाम प्रवासियों और उद्योगपतियों द्वारा भी यहां पर मदद के लिए हाथ बढ़ाए जा रहे हैं। वहीं अखिल भारतीय उत्तराखंड महासभा ने प्रसिद्ध उद्योगपति व भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वीरेन्द्र सेमवाल के नेतृत्व में आपदा पीड़ितों को कई प्रकार की राहत सामग्री वितरित की है, जबकि चंद्रमा प्रोडक्शन के बैनर तले उद्योगपति बचन सिंह रावत द्वारा भी आंध्र प्रदेश से बिस्तर, कपड़े आदि तमाम तरह की राहत सामग्री पहुंचाई गई है।