राजस्थान के करौली में हिंसाः हिन्दूवादी संगठनों पर पथराव, दुकानों में तोड़फोड के बाद आगजनी! इंटरनेट सेवा बंद, चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात

Spread the love

नई दिल्ली। राजस्थान में बीते रोज दो समुदायों के बीच हुए विवाद के बाद आज भी करौली शहर में सन्नाटा पसरा हुआ है। बता दें कि बवाल के बाद से ही जिला प्रशासन ने एहतियातन यहां कर्फ्यू लगा दिया था, जिसके चलते आज लोग घरों में ही कैद रहे। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर इलाके में चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात की गयी है। फिलहाल मामला शांत है और प्रशासनिक अमला हालात को सामान्य करने में जुटा हुआ है। बता दें कि बीते रोज हिन्दूवादी संगठनों की बाइक रैली में पथराव के बाद विवाद हो गया था। इस दौरान दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गये, देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि 35 से अधिक दुकानों में तोड़फोड़ के बाद आग लगा दी गयी। उपद्रवियों ने शहर के फूटकोट चौराहे पर एक मकान को भी आग के हवाले कर दिया। बुरा बतासे वाली गली में स्थित कटले में 70 में से 20 दुकानें आग से जल गई। बुरे बतासे वालों की 5 दुकानों में, गोमती कॉलोनी स्थित 3 दुकान, जिला अस्पताल के पास तथा गुलाब बाग में खड़े ठेले आग से जल गए। इसके अलावा दो बाइक जल गई और दो दर्जन बाइकों में तोड़फोड़ की गई। दो होटल और दो जीप में भी तोड़फोड़ की गई है।
उधर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने शहर में 15 पॉइंट बनाए हैं, जिन पर 600 से ज्यादा जवान तैनात हैं। पुलिस के जवान इलाके में फ्लैग मार्च भी कर रहे हैं। स्थिति पर नियंत्रण के लिए सरकार ने जयपुर से 50 पुलिस अधिकारियों समेत 600 जवान भेजे था। वहीं आसपास के जिलों से भी अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गय है।


Spread the love