मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में किया 5 जी सेवाओं का शुभारंभ

Spread the love

देहरादून: सूबे में भी 5जी सेवा शुरू हो गई है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में 5जी सेवाओं का शुभारंभ किया और जिओ को इसके लिए बधाई दी। उत्तराखंड में जीओ पहली कंपनी है, जिसने 5जी की सेवा शुरू की है. इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में मोबाइल नेटवर्क को जगल-जगह पहुंचाने में जिओ ने बड़ा योगदान दिया है। उत्तराखंड के देहरादून में 5जी सेवा शुरू होने से सरकारी क्षेत्रों के तमाम विभाग के अलावा छात्रों के साथ व्यापारियों को भी इसका लाभ मिलेगा। आपको बता दे बता दें कि पीएम मोदी ने अक्टूबर 2022 में 5जी सेवा का शुभारंभ किया था। इसी के साथ देश के 13 शहरों में 5जी सेवा शुरू की गई थी हालांकि देहरादून को 5जी सेवा के लिए कुछ इंतजार करना पड़ा। नए साल पर दूसरे चरण में देहरादून शहर को भी 5जी सेवा से जोड़ा गया है। आपको बता दे 5जी सेवा ग्राहकों की 4जी की तुलना में 10 गुना तेज इंटरनेट सेवा प्रदान करने में सक्षम है 4जी सेवा के दौरान कई लोगों को कॉल ड्राप की समस्या का सामना करना पड़ता है। कई नेटवर्क का इस्तेमाल करते समय तो कॉल ड्रॉप होने एक आम समस्या होता है. 5जी सर्विस शुरू होने के बाद नेटवर्क में काफी सुधार हो जाएगा।


Spread the love