हल्द्वानी ::- रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट हल्द्वानी डीआरडीओ के डिफेंस इंस्टिट्यूट ऑफ बायो एनर्जी रिसर्च अनुसंधान में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने इंस्टिट्यूट में चल रही रिसर्च और विकास कार्यों की समीक्षा की।
डीआईबीईआर के प्रयासों से पाइन फॉरेस्ट वेस्ट से बिजली उत्पन्न की जा रही है। इससे उत्तराखंड के दुर्गम क्षेत्रों में बिजली की पहुंच पाएगी जो मौसम के कारण बाधित होती है। हर साल उत्तराखंड में वनाग्नि भी एक समस्या रहती है पीरूल का इस्मेताल ऊर्जा उत्पन्न में किया जा सकता है।
पाइन वेस्ट से बायोडीजल भी बनाया जा रहा है, जो आईएस 15607 मानकों को पूरा कर रहा है। यह ईधन सेना के वाहनों में इस्तेमाल किया जा सकता है। बायोडीजल को पेट्रोल और डीजल में 20 प्रतिशत तक मिलाया जा सकता है। डीआईबीईआर का लक्ष्य आधुनिक तकनीक से उत्तराखंड के सीमांत इलाकों में किसानों को राहत पहुंचाना है।डीआईबीईआर के साथ अब तक 4हजार किसान पंजीकृत हो चुके हैं। जिससे पलायन भी रोका जा सकता है।
अजय भट्ट ने हाइड्रोपोनिक्स की बहुत सराहना की और इस तकनीक को उन क्षेत्रों में फैलाने को कहा जहां खेती योग्य भूमि की कमी है। ल्यूकोडर्मा के इलाज के लिए DIBER द्वारा निर्मित हर्बल दवा का लगभग एक लाख रोगियों द्वारा उपयोग किया जा चुका है। उन्होंने आग्रह किया कि मानव जाति के लाभ के लिए यह दवा बड़ी आबादी तक पहुंचनी चाहिए।
ओपहिकोर्डिकिप्स को विकसित करने की तकनीक एक उच्च मूल्य औषधीय मशरूम है। इससे बड़ी आबादी को पोषण लाभ प्रदान किया जा सकता है। अर्थव्यवस्था में सुधार होने के साथ दूरगामी प्रभाव भी देखने को मिलेंगे।
रक्षा राज्य मंत्री ने हल्द्वानी में कंटेनर आधारित बीएसएल-III सुविधा का भी उद्घाटन किया। यह उत्तराखंड की पहली कंटेनर आधारित बीएसएल-III सुविधा है। कंटेनर आधारित सुविधा होने इसे आसानी से पहाड़ियों में भेजा जा सकता है, जहां भी जगह की कमी हो। सुविधा की क्षमता 96 सैंपल प्रति शिफ्ट है।

