पश्चिम बंगाल में नगरपालिका चुनाव में जोरदार जीत हासिल करने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी दो दिवसीय दौरे पर बुधवार वाराणसी पहुंचेंगी. वह दोपहर को कोलकाता से वाराणसी के लिए रवाना होंगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वह शाम 4:30 बजे एयरपोर्ट आएंगी. शाम 6 बजे दशाश्वमेध घाट जाकर गंगा पूजन और गंगा आरती में शामिल होंगी. अगले दिन 3 मार्च को दिन में लगभग 10:30 बजे होटल से एढ़े गांव के लिए जाएंगी, जहां पर अखिलेश यादव के साथ संयुक्त रूप से चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी. जनसभा के बाद ममता बनर्जी वापस होटल आकर पार्टी पदाधिकारियों और गठबंधन के नेताओं से मुलाकात करके चुनाव पर चर्चा करने के बाद वापस जाएंगी. बता दें कि यूपी में 2 चरणों के चुनाव और बचे हैं, जिसमें से छठे चरण के लिए प्रचार कल समाप्त हो गया. इस बीच अब आखिरी चरण के लिए सभी राजनीतिक दल पूरी ताकत से चुनाव प्रचार में लगे हैं.
बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान ममता बनर्जी का यह दूसरा यूपी दौरा है. इसके पहले वह लखनऊ जाकर अखिलेश यादव के साथ संयुक्त रूप से चुनाव प्रचार किया था और संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया था. इस अवसर पर ममता बनर्जी ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए दावा किया था कि चुनाव में सपा की जीत तय है.
गुरुवार को ऐढ़े में अखिलेश यादव के साथ करेंगी सभा
https://googleads.g.doubleclick.net/pagead/ads?client=ca-pub-3332284693647135&output=html&h=345&slotname=1337559178&adk=30026834&adf=1325178696&pi=t.ma~as.1337559178&w=414&lmt=1646204906&rafmt=1&psa=1&format=414×345&url=https%3A%2F%2Fwww.dastavej.in%2Fup-election-2022-mamata-banerjee-will-reach-varanasi-today-will-attend-ganga-aarti-will-campaign-in-support-of-sp-tomorrow%2F%3Ffbclid%3DIwAR1Lr6574s0ttf740JIg7ShoH6plnbF9K-zmY69u-6ibnZ1kA_eo7M8oXnY&flash=0&fwr=1&fwrattr=true&rpe=1&resp_fmts=3&sfro=1&wgl=1&dt=1646204904107&bpp=45&bdt=3473&idt=2322&shv=r20220228&mjsv=m202202230101&ptt=9&saldr=aa&abxe=1&cookie=ID%3D1f537ea335777e29-226efa18c5d000f5%3AT%3D1646029331%3ART%3D1646029331%3AS%3DALNI_MaoEcQUl_EPRAaBrjP6YDkshPvwAw&prev_fmts=0x0%2C414x90%2C414x90%2C414x345&nras=1&correlator=8760054176946&frm=20&pv=1&ga_vid=118498737.1643700947&ga_sid=1646204905&ga_hid=342057388&ga_fc=1&u_tz=330&u_his=1&u_h=736&u_w=414&u_ah=736&u_aw=414&u_cd=32&u_sd=3&adx=0&ady=2075&biw=414&bih=650&scr_x=0&scr_y=681&eid=42531398%2C44750774%2C31065305&oid=2&pvsid=2530171693310147&pem=602&tmod=1659676260&nvt=1&ref=http%3A%2F%2Fm.facebook.com%2F&eae=0&fc=1920&brdim=0%2C0%2C0%2C0%2C414%2C0%2C414%2C650%2C414%2C650&vis=1&rsz=%7C%7CleEbr%7C&abl=CS&pfx=0&fu=128&bc=31&ifi=5&uci=a!5&btvi=1&fsb=1&xpc=JiyIUOfCJI&p=https%3A//www.dastavej.in&dtd=2329
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गुरुवार को ममता बनर्जी सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ रैली को संबोधित करेंगी. रैली के चलते वह बुधवार दोपहर बाद काशी पहुंचकर सबसे पहले पर मां गंगा का आशीष पाने के लिए गंगा आरती में शामिल होंगी. कल ऐढ़े में सुबह 11 बजे से संयुक्त रैली को संबोधित करेंगी.साथ ही विधानसभा क्षेत्रों में रोड शो में शामिल होंगी. वाराणसी में सातवें चरण का मतदान सात मार्च को है. जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है, सभी राजनीतिक दल अपनी ताकत झोंकने में लग गए हैं. इसी क्रम में सपा और उसके गठबंधन से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता की संयुक्त रैली तीन मार्च को ऐढ़े में होगी. बुधवार शाम 4.30 बजे ममता बाबतपुर एयरपोर्ट पर आएंगी. वहीं, पार्टी कार्यकर्ताओं ने रैली को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं.
बीजेपी के खिलाफ विरोधियों को एकजुट करने की कर रही हैं कोशिश
ममता बनर्जी विधानसबा चुनाव के बाद से लगातार विरोधी पार्टियों को एकजुट करने में जुटी हैं. इसके मद्देनजर ममता बनर्जी ने दिल्ली का दौरा भी किया था, लेकिन कांग्रेस के साथ उनकी तालमेल नहीं बैठ पाई थी. ममता बनर्जी लगातार कांग्रेस पर भी हमला बोल रही है, लेकिन वह बीजेपी के खिलाफ पार्टियों को एकजुट करने के लिए शरद पवार से मुलाकात की थी. शीघ्र ही तमिलनाडू के मुख्यमंत्री स्टालिन और तेलंगाना के मुख्यमंत्री से भी मुलाकात की संभावना है.