भारत को हराने के बाद पाकिस्तानी दुकानदारों ने इस खिलाड़ी को कराई फ्री में शॉपिंग  

Spread the love

क्रिकेट जगत में पाकिस्तान और टीम इंडिया के मुकाबले पर दुनियाभर की निगाहें रहती हैं. राजनीतिक तनाव के चलते दोनों टीमों के बीच एक दशक से द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है. मगर यह भारत और पाकिस्तान की टीमें वर्ल्ड कप और एशिया कप में आमने-सामने आती हैं.
 
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में दोनों ही टीमों से ज्यादा उनके फैन्स के लिए जीत ज्यादा जरूरी होती है. खासकर पाकिस्तानी टीम तो भारत के खिलाफ हार को पचा ही नहीं पाते हैं. इसके बाद सोशल मीडिया पर टीवी तोड़ने की खबरें तक सामने आने लगती हैं.
 
टीम इंडिया के खिलाफ जीत के बाद मिला प्यार
बता दें कि 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 152 रनों का टारगेट दिया था. इसके जवाब में पाकिस्तान ने बगैर विकेट गंवाए यह मैच जीत लिया था. तब रिजवान ने नाबाद 79 रन और कप्तान बाबर आजम ने नाबाद 68 रन बनाए थे.
 
दुकानदारों ने रिजवान से नहीं लिए पैसे
इस बात का खुलासा उस वर्ल्ड कप मैच में जीत के हीरो रहे पाकिस्तान विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने खुद किया है. उन्होंने स्काई स्पोर्ट्स चैनल से बात करते हुए कहा, ‘जब हम टीम इंडिया के खिलाफ मैच जीते, तब मैंने सोचा कि यह सिर्फ मेरे लिए एक मैच था. क्योंकि हमने आसानी से एक मैच जीता था. मगर जब मैं पाकिस्तान आया. तब मुझे इसकी अहमियत महसूस हुई.’
 
रिजवान ने कहा, ‘जब मैं एक दुकान पर गया. तो उन्होंने मुझसे पैसे नहीं लिए. उन्होंने कहा कि आप जाइए. आपसे पैसे नहीं ले सकते. लोगों ने मुझसे कहा कि आपके लिए यहां हर चीज फ्री है. इस जीत के बाद पाकिस्तान के सभी लोगों की तरफ से इस तरह का प्यार मिला.’

Spread the love