उत्तराखंड सरकार द्वारा मसूरी को तहसील का दर्जा दिए जाने पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का भव्य स्वागत।

Spread the love

उत्तराखंड सरकार द्वारा मसूरी को तहसील का दर्जा दिए जाने को लेकर मसूरी में खुशी की लहर है जिसको लेकर मसूरी की विभिन्न संगठनों द्वारा कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का मसूरी पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया इस मौके पर मसूरी के विभिन्न संगठनों के साथ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी षाल और फूल माला भेंट कर भव्य स्वागत किया है इससे पूर्व मसूरी के ग्रीन चौक पर मसूरी की जनता ने तमकर अतिश्बाजी कर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुषी मनाई। मसूरी के राधा कृश्ण मंदिर के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मसूरी की जनता ने कहा कि मसूरी को तहसील का दर्जा मिलने से मसूरी के आसपास के क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ मिलेगा और अब देहरादून में तहसील के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। लोगों ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से मसूरी में तहसील का कार्यालय बनाए जाने को लेकर भी जगह चिन्हित करने की मांग की है उन्होंने कहा कि मसूरी के पेट्रोल पंप के पास मसूरी की तहसील को बनाया जाए जिससे कि लोगों को आवाजाही और काम कराने में दिक्कत ना हो। इस मौके पर मसूरी विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को ज्ञापन दिया जिसमें मसूरी बार एसोसिएशन द्वारा नए न्यायालय परिसर का निर्माण के साथ वकीलों के लिए कार्यालय बनाए जाने की मांग की गई। मसूरी होम उसके एसोसिएशन द्वारा होमस्टे के नियमों में सरलीकरण किए जाने की मांग की गई। मसूरी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मसूरी एम पी जी कॉलेज के विकास के साथ छात्र भवन बनाए जाने और कॉलेज को नगर पालिका परिषद से हटकर राज्य सरकार के अधीन की जाने की मांग की गई।
सभा को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि आज जो भी कुछ कर पा रहे हैं वह मसूरी की जनता के आशीर्वाद की वजह से ही संभव हो रहा है उन्होंने कहा कि मसूरी विधानसभा से तीन बार से विधायक हैं और कैबिनेट मंत्री है उन्होंने कहा कि मसूरी की जनता की सेवा के लिए हर समय काम का करते रहते हैं। मसूरी में पेयजल की समस्या को देखते हुए उनके द्वारा केन्द्र सरकार और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के सहयोग से ₹144 करोड़ की मसूरी यमुना पेयजल पंपिंग योजना स्वीकृत कराई गई जिसका काम पूरा हो चुका है और जल्द योजना का लोकार्पण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मसूरी में यातायात की समस्या से निपटने के लिए करीब ₹1000 करोड़ की लागत से टनल का निर्माण कराया जाना है जिसका जल्द शिलान्यास किया जाएगा। उन्होंने मालरोड को व्यवस्थित और सुंदर बनाये जाने को लेकर 7 करोड़ की योजना के तहत काम किया गया है और जल्द मसूरी माल रोड अपने नए स्वरूप में देखने को मिलेगी वह र्प्यटकों के लिये आकर्षण का केंद्र बनेगी। उन्होंने बताया कि मसूरी के आसपास के क्षेत्र को र्प्यटन की दृश्टि से विकसित किया जा रहा है जिससे मसूरी आने वाले पर्यटक मसूरी के आसपास के क्षेत्र के खूबसूरत प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद उठा सकें। उन्होंने बताया कि 2024 में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूर्ण बहुमत की सरकार े बनने जा रही हैं इस बार 350 से अधिक सीटे जीतकर भाजपा केन्द्र में सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि देश की जनता जानती है कि किसकी सरकार में देश का विकास संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजय रथ को कोई ना रोक सका है और ना ही कोई रोक पायेगा। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि उत्तराखंड के कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा पर भी हमला करते हुए कहा कि करण माहरा प्रदेश को जाती धर्म में बांटने की कोशिश कर रहे है जबकि हमसे ब उत्तराखंडी है उन्होंने करण माहरा से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने पूरे दौर गुजर रही है और आने वाले समय पर कांग्रेस का और बुरा हाल होने वाला है।


Spread the love