श्रीनगर(उत्तराखंड) बदरीनाथ यात्रा से अपने गृह राज्य गुजरात लौट रहे यात्रियों का टेंपो ट्रेवलर अभी अभी देवप्रयाग से आगे कौड़ियाला के समीप अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसमें 6 लोग बुरी तरह से घायल हो गए थे. सभी घायलों को 108 के जरिये बछेलीखाल पहुंचाया गया है, जहां उपचार के दौरान व्यक्ति ने दम तोड़ दिया. घटना के वक्त बस में कुल 27 लोग सवार थे. जिसमें से 22 लोग सकुशल हैं. घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दूसरे वाहन की व्यवस्था कर सभी यात्रियों को आगे भेजाबताया जा रहा है कि टेंपो ट्रेवलर संख्या यूपी17एटी7489 पीपलकोटी से गुजरात के यात्रियों को लेकर हरिद्वार जा रही थी. ये टेंपो ट्रेवलर 3 बजे वडाला बैंक कौड़ियाला के पास सड़क पर पहाड़ की तरफ पलट गया. जिसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. इस घटना में 6 लोग बुरी तरह से घायल हो गये. घटना के वक्त टेंपो ट्रेवलर में 27 यात्री सवार थे. घटना के बाद आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई. जिसके एसआई रविंद्र मौके पर पहुंचे. उन्होंने 108 की मदद से सभी घायलों को बछेलीखाल पहुंचाया. बाकी दूसके यात्रियों को दूसरे वाहन के जरिये ऋषिकेश रवाना किया गया.
देवप्रयाग थाना प्रभारी देवराज शर्मा ने बताया दुर्घटना में 5 लोग घायल हुए हैं, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई. सभी गुजरात के रहने वाले हैं. ये सभी बदरीनाथ के दर्शन कर हरिद्वार की तरफ जा रहे थे, तभी रास्ते में ये हादसा हो गया. पुलिस फिलहाल घटना के कारणों की जांच कर रही है. पुलिस की एक टीम को घायलों के साथ भी भेजा गया है.