उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले में बुधवार को बारिश के बाद कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालत बन गए थे। वहीं अभी भी मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई है, जिसको देखते हुए ऊधमसिंह नगर जिलाधिकारी ने स्कूलों की छुट्टी के आदेश जारी किए है।
मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 11 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए ऊधमसिंह नगर जिलाधिकारी ने आज यानी गुरुवार 8 अगस्त को जिले में कक्षा एक से 12वीं तक के सभी स्कूलों और आंगनाबाड़ी केंद्रों को बंद करने के निर्देश दिए हैं। ऊधमसिंह नगर जिला प्रशासन की तरफ से जो आदेश जारी किया है,उसमें स्पष्ट किया गया है कि मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में 8 जुलाई से 11 तक येलो अलर्ट जारी किया है। बुधवार सात जुलाई को भी ऊधमसिंह नगर जिले में भारी बारिश हुई है। मौसम विभाग ने बुधवार को ऊधमसिंह नगर जिले में करीब 77.13 मिमी बारिश दर्ज की है। वहीं पहाड़ी जिलों में हो रही बारिश के कारण मैदानी इलाकों में नदी और नालों का जल स्तर भी बढ़ गया है। इसीलिए जिले में आज गुरुवार 8 अगस्त को स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों के छुट्टी के आदेश जारी किए गए है। बता दें कि बुधवार को भारी बारिश के बाद ऊधमसिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर समेत अन्य इलाकों में बाढ़ जैसे हालत बन गए है। कई घरों में बारिश का पानी घुस गया था। घरों में फंसे करीब 500 लोगों का एसडीआरएफ ने रेस्क्यू किया था। ऊधमसिंह नगर के अलावा बुधवार को देहरादून में अच्छी खासी बारिश हुई थी।