रुड़की मंडी में फल एवं सब्जियां लेने के लिए जाने वाले लोगों को कीचड़ एवं गंदगी से होकर जाना पड़ रहा है। किसान चबूतरे के आसपास तो हालात बेहद खराब है। लोग बेहाल हैं लेकिन जिम्मेदारों को इतनी फुर्सत नहीं है कि वह मंडी की सफाई पर ध्यान दे सके।
रुड़की शहर की मंडी से सीधे तौर पर 10 हजार से अधिक लोग जुड़े हुए है। सुबह चार बजे से ही मंडी में लोगों का आवागमन शुरू हो जाता है। बड़ी संख्या में किसान अपने उत्पाद को लेकर यहां पर पहुंचते हैं। इसके अलावा बड़ी संख्या में मंडी में खरीददार पहुंच रहे हैं। वर्षा को हुए तीन दिन हो गया है। अब कहीं पर भी जलभराव नहीं हैं, लेकिन मंडी परिसर में किसान चबूतरे के आसपास जबरदस्त कीचड़ फैला हुआ है। चबूतरे पर सब्जी रखने की जगह नहीं है। ऐसे में किसानों का मंडी में कीचड़ के ऊपर घास डालकर उसके ऊपर बोरी आदि बिछाकर ही सब्जियां रखनी पड़ रही है। पूरी मंडी में अव्यवस्था का यह आलम हैं कि लोगों के कपड़े तक खराब हो जा रहे हैं। कीचड़ के बीच लोग फिसलकर गिर रहे हैं लेकिन मंडी के अधिकारी मंडी में कारोबार समाप्त होने के बाद इस कीचड़ को हटवाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। स्थिति यह है कि कोई यहां तक झांकने तक नहीं जा पा रहा है। मंडी में सब्जियां लेने पहुंचे सुरेन्द्र शर्मा, विनीत एवं जितेन्द्र कुमार ने बताया कि करोड़ों का कारोबार देने वाली इस मंडी के हालात बेहद खराब हैं। पूरी व्यवस्था पटरी से उतरी हुई हैं लेकिन कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि रुड़की मंडी की बदहाली को दूर करने में अफसरों की कोई दिलचस्पी नहीं है। वहीं दूसरी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह ने भी मंडी के हालात पर नाराजगी जताते हुए निर्देश दिए कि मंडी में कीचड़ आदि को साफ किया जाए। साथ ही अतिक्रमण के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए।