उत्‍तराखंड में जल्द शुरू होगा खेल विश्वविद्यालय! आया बड़ा अपडेट, विशेष प्रमुख सचिव खेल ने दिए निर्देश

Spread the love

उत्तराखंड के पहले खेल विश्वविद्यालय में अगले शिक्षण सत्र 2025-26 से ही प्रवेश शुरू हो जाएगा। इसके लिए खेल विभाग अस्थायी तौर पर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेल विश्वविद्यालय शुरू करने जा रहा है। पहले चरण में बीपीएड व स्पोर्ट्स संबंधी अन्य सर्टिफिकेट कोर्स संचालित किए जाएंगे। इसे लेकर शनिवार को विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा ने गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का निरीक्षण किया। वहीं, जल्द ही विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की टीम भी स्टेडियम का निरीक्षण करेगी। गौलापार स्टेडियम पहुंचे विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा ने क्रिकेट स्टेडियम में बने पवेलियन के नीचे बने प्रथम, द्वितीय व तृतीय तलों के भवनों का निरीक्षण किया। उन्होंने उप निदेशक रशिका सिद्दीकी समेत अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि एक हफ्ते के भीतर समिति बनाकर खेल विश्वविद्यालय के लिए जरूरी कार्य पूरा कर लें। इसकी रिपोर्ट उन्हें उपलब्ध भी कराएं। कहा कि खेल विश्वविद्यालय के स्टेडियम एकेडमिक ब्लाक, कार्यालय, कारिडोर समेत 200 खिलाड़ियों के छात्रावास के लिए भी पर्याप्त सुविधा है।


Spread the love