गढ़वाल की पौड़ी लोकसभा सीट से सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत इन दिनों अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर हैं।अपने भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार सांसद तीरथ सिंह रावत थराली विधानसभा क्षेत्र के थराली विकासखंड में पहुंचे। उन्होंने कुलसारी में कुलसारी-धारबारम-गैरबारम मोटरमार्ग के अपग्रेडेशन कार्य का शिलान्यास किया।
लोल्टी मालबज्वाड़ मोटरमार्ग के अपग्रेडेशन कार्य का शिलान्यास भी सांसद तीरथ सिंह रावत ने किया। सांसद ने अपग्रेडेशन कार्य में गुणवत्ता का ध्यान रखे जाने के निर्देश पीएमजीएसवाई विभाग के अधिकारियों को दिए। लोकसभा सांसद तीरथ सिंह रावत ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाइयां देते हुए कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में ऐतिहासिक राम मंदिर का निर्माण हुआ है। भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा हुई है, जिसमें रामभक्तों का उत्साह पूरे विश्व ने देखा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में जल जीवन मिशन से लेकर ऑल वेदर रोड, रेलवे परियोजना समेत कई जनकल्याणकारी योनजाएं और गरीब कल्याण की योजनाओं का लाभ आज आमजन को मिल रहा है। इसलिए आगामी लोकसभा चुनावों में देश की जनता तीसरी बार देश की बागडोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में सौंपेगी। गढ़वाल सांसद से जब पूछा गया कि पौड़ी लोकसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी ताल ठोक रहे हैं और उनकी दावेदारी की चर्चाएं सियासी गलियारों में हैं ऐसे में वे अपने टिकट को लेकर कितना आश्वस्त हैं। जवाब में सांसद तीरथ रावत बचते नजर आए. उन्होंने कहा कि बीजेपी का कार्यकर्ता बूथ से लेकर पन्ना प्रमुख तक है। ऐसे में 2024 में तीसरी बार नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. सियासी गलियारों में चर्चा है। कि पौड़ी लोकसभा सीट पर दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों की दावेदारी मजबूत है। देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी आलाकमान किस पर अपना भरोसा दिखाता है।