उत्तराखंड में ट्रैफिक की समस्या से मिलेगी निजात! प्रदेश सरकार ने नैनीताल और हल्द्वानी के लिए तैयार मास्टर प्लान

Spread the love

उत्तराखंड में पर्यटकों की बढ़ती संख्या के साथ ही यहां जाम की समस्या भी बढ़ती जा रही है। इसी समस्या से निजात दिलाने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। नैनीताल और हल्द्वानी शहरों को आने वाले दिनों में जाम की समस्या से निजात मिल जाएगी। इसके लिए सरकार ने रोडमैप भी तैयार कर लिया है। मुख्य सचिव डा एसएस संधु ने कुमाऊं मंडल के इन दोनों प्रमुख शहरों की यातायात समस्या को लेकर बुलाई गई बैठक में नैनीताल की जिलाधिकारी को मार्गों के चौड़ीकरण और चौक-चौराहों के सुधारीकरण के साथ ही विभिन्न स्थानों पर पार्किंग सुविधा विकसित करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने कहा कि दोनों शहरों में जाम से ग्रस्त रहने वाले चौराहों व बॉटल नेक को चिह्नित कर उनमें यातायात विशेषज्ञों के माध्यम से सुधारीकरण के कार्य कराए जाएं। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक पार्किंग स्थलों का चिह्नीकरण इन्हें विकसित किया जाए। प्रयास यह हो कि पर्वतीय नगरों में अधिक संख्या में छोटी-छोटी पार्किंग तैयार की जाएं। मुख्य सचिव ने पर्यटक स्थलों में विकसित की जाने वाली पार्किंग में वाहन चालकों के लिए डोरमैट्री, कैंटीन जैसी व्यावहारिक आवश्यकताओं पर भी ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि शहरों के मध्य भूमि उपलब्धता के अनुरूप छोटे-छोटे पार्क भी विकसित किए जाने चाहिए। बैठक में सचिव वी षणमुगम, नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


Spread the love