ट्रक ने तीन लोगों को रौंदा! सड़क हादसे का खौफनाक वीडियो वायरल

Spread the love

उत्तराखंड के टिहरी जिले में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में ट्रक ने महिला समेत तीन लोगों को रौंद दिया। हादसे का कारण ट्रक का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है।

टिहरी जिले में ऋषिकेश के पास मुनिकीरेती थाना क्षेत्र में सोमवार पांच अगस्त को भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार ट्रक ने तीन लोगों को रौंद दिया और इसके बाद सड़क किनारे खड़े ट्रेंपो में जा टकराया। हादसा पीडब्लूडी तिराहे के पास हुआ। सड़क हादसे में घायल हुए तीनों लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि मुनिकीरेती क्षेत्र के पीडब्लूडी तिराहे पर एक के बाद एक हादसे हो रहे हैं। बावजूद इसके संबंधित विभाग हादसों को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। जिसका नतीजा यह है कि पीडब्लूडी तिराहा खूनी तिराहा बनता जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक सोमवार पांच अगस्त को भद्रकाली की ओर से आ रहा अनियंत्रित ट्रक पीडब्लूडी तिराहे पर सड़क किनारे खड़ी ठेली और टेंपो से टकरा गया। घटना के बाद ट्रक का ड्राइवर और हेल्पर मौके से फरार हो गया। घटना में एक महिला सहित तीन लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है, जिनको सरकारी अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया है। इस हादसे में कई टेंपो भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। पुलिस इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि मौके पर मौजूद वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेश पांडे और चौकी प्रभारी राजेंद्र रावत ने जाम को खुलवा दिया है। प्राथमिक तौर पर हादसे का कारण ट्रक का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। हालांकि अभी मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि इससे पहले भी पीडब्लूडी तिराहे पर इस तरह के हादसे हो चुके है।


Spread the love