ऋषिकेश के आसपास 100 रिसॉर्ट्स की बुकिंग 31 अगस्त तक कैंसिल करने का नोटिस! हादसे से लिया सबक

Spread the love

ऋषिकेश के पास पौड़ी जिले में स्थित मोहनचट्टी के रिसॉर्ट में हुए हादसे के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है। अगस्त महीने में अब 100 रिसॉर्ट में पर्यटकों की बुकिंग रद्द करने का नोटिस जारी किया गया है। पुलिस ने रिसॉर्ट संचालकों को चेतावनी दी है कि अगर इसके बाद भी वो पर्यटकों की बुकिंग करते हैं तो हादसा होने पर उनकी जिम्मेदारी होगी।

भारी बारिश के कारण आए सैलाब की वजह से मोहनचट्टी जोगियाणा स्थित एक रिसॉर्ट में जिंदा दफन हुए हरियाणा के पांच पर्यटकों के शवों से लक्ष्मण झूला थाना पुलिस ने सबक लिया है। फिर से भारी बारिश का अलर्ट जारी होने के बाद पुलिस प्रशासन ने थाना क्षेत्र अंतर्गत करीब 100 रिसॉर्ट्स संचालकों को 31 अगस्त तक पर्यटकों को नहीं ठहराने के नोटिस जारी किए हैं। यह अहम निर्णय पुलिस प्रशासन ने पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए लिया है। नोटिस में पुलिस प्रशासन ने साफ कहा है कि निर्धारित की गई समय सीमा में यदि कोई रिसॉर्ट संचालक चोरी-छिपे पर्यटकों को ठहराता है और भारी बारिश की वजह से कोई जान माल का नुकसान होता है, तो उसकी जिम्मेदारी रिसॉर्ट संचालक की होगी। नोटिस में पुलिस ने रिसॉर्ट संचालकों को निर्देश दिए हैं कि वह 31 अगस्त तक की अग्रिम बुकिंग को रद्द करते हुए पर्यटकों को यथास्थिति की जानकारी दें। जिससे पर्यटक रिसॉर्ट्स की ओर रुख न करें। लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाईं ने बताया कि सभी रिसॉर्ट संचालकों से पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई है। यदि संचालक सुरक्षा की दृष्टि से दिए गए नोटिस का पालन नहीं करेंगे तो संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। बता दें कि लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनचट्टी के पास एक रिसॉर्ट में भारी बारिश के चलते भूस्खलन से मलबा आ गया था। घटना में रिसॉर्ट में रुके हरियाणा के 5 पर्यटक जिंदा दफन हो गए थे। उनके शव एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने बमुश्किल मलबा साफ करके बरामद किए हैं। इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने भारी बारिश को देखते हुए यह अहम निर्णय लिया है कि 31 अगस्त तक किसी भी रिसॉर्ट में पर्यटकों को नहीं रुकने दिया जाएगा।


Spread the love