इलाज के बाद अस्पताल का बिल ना चुकाना पडे तो युवती ने शातिराना तरीका अपनाया और बुर्के की आड़ लेकर युवती अस्पताल से फरार हो गयी, लेकिन अस्पताल के कर्मचारियों की सजगता से इस शातिर युवती को पकड लिया और फिर पूरा बिल चुकाने के बाद छोड दिया गया, देखिये कहां अस्पताल में हुआ ये कारनामा।
सुशीला तिवारी अस्पताल कुमाऊं का सबसे बड़ा और आधुनिक अस्पताल है । जहां गरीबों का इलाज भी सामान्य खर्च पर सरकारी सहायता से किया जाता है, जिसका लाभ कुमाऊँ मण्डल की जनता लेती है। यहां पहचान छुपाकर पहले तो युवती ने इलाज कराया, फिर डिस्चार्ज होने पर युवती ने बिल चुकाने की बात कहकर बाहर निकली, तो रास्ते में ही उसने अपनी पहचान ही बदल दी, सामान्य रूप से भर्ती हुई युवती बिल न चुकाना पड़े इस लिए बुर्का पहन कर बाहर निकल गई, दरअसल ये मामला हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल और मेडिकल कालेज का है, जहां एक बीमार महिला वार्ड C में भर्ती थी ठीक होने के पश्चात डॉक्टर के द्वारा उसे डिस्चार्ज कर दिया गया लेकिन महिला हॉस्पिटल का बिना बिल भुगतान कराए हॉस्पिटल से भाग गई जिसके बाद डॉक्टर ने पुलिस को सूचना दी और CCTV फुटेज की मदद से बाद में महिला को पकड़ लिया गया, और पूरा भुगतान लेकर चेतावनी देकर छोड़ भी दिया गया।
देखें वीडियो