इमरान खान की रिहाई के विरोध में सत्तारूढ़ सरकार ने खोला मोर्चा, आतंकी से की तुलना

Spread the love

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान की रिहाई के विरोध में सत्तारूढ़ सरकार ने मोर्चा खोल लिया है. सुप्रीम कोर्ट के सामने विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. पाकिस्तान डेमोक्रेट मूवमेंट (पीडीएम) की अगुवाई में हो रहे इस विरोध प्रदर्शन में कई बड़े नेता भी शामिल हुए, जिनमें सत्तारूढ़ पीएमएल-एन पार्टी की वरिष्ठ नेता मरियम नवाज भी शामिल हैं.

मरियम नवाज ने इस्लामाबाद में सुप्रीम कोर्ट के बाहर जुटी भीड़ को संबोधित करते हुए इमरान खान और उमर अता बंदियाल पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज इस इमारत (सुप्रीम कोर्ट) के बाहर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हैं. मैं उमर अता बंदियाल साहब से पूछती हूं कि क्या आप लोगों के इस जमावड़े को देखकर खुश हैं. आइए, उमर अता बंदियाल साहिब, पाकिस्तान के इन असल लोगों को देखिए. ये आज यहां आपसे सवाल करने आए हैं.

बंदियाल ने देश पर न्यायिक मार्शल लॉ थोपा
मरियम ने बंदियाल पर पाकिस्तान में न्यायिक मार्शल लॉ थोपने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि आज, जब सेना लोकतंत्र और पाकिस्तान के संविधान के साथ खड़ी है. पाकिस्तान में पांचवा मार्शल लॉ, न्यायिक मार्शल लॉ इस इमारत से थोपा जा रहा है. हम जजों, न्यायपालिका और कानून का सम्मान करते हैं. आज, हम उन जजों की बात नहीं करेंगे, जो कानून और संविधान का पालन करते है.

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की यह इमारत शोषितों को न्याय दिलाने के लिए जानी जाती थी, ताकतवर कसूरवारों को न्याय के कटघरे में खड़ा करने और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए जानी जाती रही है. लेकिन आज इस इमारत में बैठे लोग न्याय की ही हत्या कर रहे हैं.

इमरान ने जो किया, ऐसा आतंकी भी नहीं करते
मरियम ने कहा कि पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान जो कर रहे हैं, ऐसा आतंकी या पाकिस्तान के दुश्मन भी नहीं कर सकते. उन्होंने और उनकी पत्नी ने जनता का पैसा लूट लिया और फिर उस पैसे से प्लॉट खरीद लिए. इमरान ने जमान पार्क में अपने प्यादों को ट्रेनिंग दी और जिन्ना हाउस में आग लगा दी. लेकिन जब यह शख्स कोर्ट के सामने पेश हुए तो सीजेपी ने उनसे मिलने पर खुशी जाहिर की.

उन्होंने कहा कि आप सभी को यह पता होना चाहिए कि देश में आज जो अराजकता या संकट है, उसके लिए उमर अता बंदियाल जिम्मेदार हैं.

बंदियाल के इस्तीफे की मांग
मरियम नवाज ने इसी मंच से उमर अता बंदियाल के इस्तीफे की मांग की. उन्होंने कहा कि जब तक उमर अता देश के सर्वोच्च जज पद पर बने रहेंगे, देश में निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकते. आपके पद से हटने के बाद ही तय समय पर चुनाव हो सकेंगे.

पीटीआई राजनीतिक पार्टी या आतंकी संगठन
इमरान खान और उनकी पार्टी पीटीआई पर बरसते हुए देश के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने कहा कि पीटीआई के पास यह तय करने का आखिरी समय है कि क्या उनकी पार्टी राजनीतिक दल है या फिर आतंकी संगठन.


Spread the love