किम कार्दशियन एंटरटेनमेंट वर्ल्डस का बहुत बड़ा नाम हैं और उन्हें हर कोई जानता है. दुनियाभर में उनकी फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है और लोग उन्हें कॉपी भी करना पसंद करते हैं. एक्ट्रेस के जैसे दिखने वाली महिलाएं भी लोगों के बीच चर्चा में आ जाती हैं और उन्हें भी खूब पसंद किया जाता है. ऐसी ही एक एक्ट्रेस थीं क्रिस्टीना एश्टन. लेकिन दुर्भाग्यवश 34 साल की उम्र में उनका निधन हो गया है. उनके निधन की खबर से फैंस के बीच शोक की लहर है.
क्रिस्टीना को किम जैसा दिखने और बॉडी फिगर पाने की वजह से जाना जाता था. धीरे-धीरे वे दर्शकों के बीच पॉपुलर हुई थीं और उनका खुद का भी तगड़ा फैन फॉलोइंग बेस था. लेकिन 34 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से उनका निधन हो गया. 26 अप्रैल को एक्ट्रेस के निधन की दुखद खबर उनकी फैमिली द्वारा शेयर की गई जिसे सुन उनके फैंस काफी मायूस हो गए. कहा जा रहा है कि प्लास्टिक सर्जरी की प्रक्रिया की वजह से उनका निधन हुआ है.
एक्ट्रेस की फैमिली की तरफ से कहा गया कि- 20 अप्रैल, 2023 को हमारे पास एक दुखद समाचार आया जो हमारी ही फैमिली के एक सदस्य द्वारा किया गया था. वो चिल्ला रहे थे और अंत में जो लाइन बोली उसने हमारे जीवन से हमेशा-हमेशा के लिए खुशियां ही छीन लीं. वो लाइन थी कि ‘एश्टन मर रही है.’ ये लाइन अब हमारे पूरे परिवार को जीवनभर भयभीत करने वाली है.
फैंस कर रहे मॉडल को मिस
बता दें कि एक्ट्रेस के परिवार ने भी ये कन्फर्म किया कि मैडिकल प्रोसिजर के दौरान एश्टन की ये हालत हुई और जो बद से बदतर होती चली गई. साथ में ये भी बताया गया कि उनके निधन की जांच चल रही है. एक्ट्रेस के निधन से उनके फैंस भी बेहद दुखी हैं. एक शख्स ने लिखा- ‘आप कितनी खूबसूरत थीं, भगवान आपकी आत्मा को शांति दे.’ एक दूसरे शख्स ने लिखा- ‘वो बहुत अच्छी थी एकदम परी की तरह, रेस्ट इन पीस.’ कई सारे फैंस सैड इमोजी शेयर करते नजर आ रहे हैं और एक्ट्रेस को ट्रिब्यूट दे रहे.