नही रही किम कार्दशियन की हमशक्ल क्रिस्टीना एश्टन, फैंस दे रहे है ट्रिब्यूट

Spread the love

किम कार्दशियन एंटरटेनमेंट वर्ल्डस का बहुत बड़ा नाम हैं और उन्हें हर कोई जानता है. दुनियाभर में उनकी फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है और लोग उन्हें कॉपी भी करना पसंद करते हैं. एक्ट्रेस के जैसे दिखने वाली महिलाएं भी लोगों के बीच चर्चा में आ जाती हैं और उन्हें भी खूब पसंद किया जाता है. ऐसी ही एक एक्ट्रेस थीं क्रिस्टीना एश्टन. लेकिन दुर्भाग्यवश 34 साल की उम्र में उनका निधन हो गया है. उनके निधन की खबर से फैंस के बीच शोक की लहर है.

Fans were blown away by seeing these bold pictures of American  actress-singer Kim Kardashian, got more than 43 lakh likes on Instagram

क्रिस्टीना को किम जैसा दिखने और बॉडी फिगर पाने की वजह से जाना जाता था. धीरे-धीरे वे दर्शकों के बीच पॉपुलर हुई थीं और उनका खुद का भी तगड़ा फैन फॉलोइंग बेस था. लेकिन 34 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से उनका निधन हो गया. 26 अप्रैल को एक्ट्रेस के निधन की दुखद खबर उनकी फैमिली द्वारा शेयर की गई जिसे सुन उनके फैंस काफी मायूस हो गए. कहा जा रहा है कि प्लास्टिक सर्जरी की प्रक्रिया की वजह से उनका निधन हुआ है.

एक्ट्रेस की फैमिली की तरफ से कहा गया कि- 20 अप्रैल, 2023 को हमारे पास एक दुखद समाचार आया जो हमारी ही फैमिली के एक सदस्य द्वारा किया गया था. वो चिल्ला रहे थे और अंत में जो लाइन बोली उसने हमारे जीवन से हमेशा-हमेशा के लिए खुशियां ही छीन लीं. वो लाइन थी कि ‘एश्टन मर रही है.’ ये लाइन अब हमारे पूरे परिवार को जीवनभर भयभीत करने वाली है.

Kim Kardashian lookalike Christina Ashten Gourkani dead at 34: Family tells  of 'frantic screams' before death of OnlyFans model | 7NEWS

फैंस कर रहे मॉडल को मिस
बता दें कि एक्ट्रेस के परिवार ने भी ये कन्फर्म किया कि मैडिकल प्रोसिजर के दौरान एश्टन की ये हालत हुई और जो बद से बदतर होती चली गई. साथ में ये भी बताया गया कि उनके निधन की जांच चल रही है. एक्ट्रेस के निधन से उनके फैंस भी बेहद दुखी हैं. एक शख्स ने लिखा- ‘आप कितनी खूबसूरत थीं, भगवान आपकी आत्मा को शांति दे.’ एक दूसरे शख्स ने लिखा- ‘वो बहुत अच्छी थी एकदम परी की तरह, रेस्ट इन पीस.’ कई सारे फैंस सैड इमोजी शेयर करते नजर आ रहे हैं और एक्ट्रेस को ट्रिब्यूट दे रहे.

 


Spread the love