श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर! तीर्थस्थलों के दर्शन के लिए रेलवे चलाएगा ‘भारत गौरव ट्रेन’

Spread the love

नई दिल्ली/देहरादून। केदारनाथ-बदरीनाथ और अन्य तीर्थस्थलों की यात्रा करने के इच्छुक श्रद्धालुओं के लिए रेलवे अब भारत गौरव ट्रेन चलाएगा। बदरी-केदार कार्तिक स्वामी यात्रा के लिए भारत गौरव एक्सप्रेस 3 अक्टूबर को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से रवाना होगी और तीर्थस्थानों के दर्शन करने के बाद 13 अक्टूबर को उसी स्टेशन पर वापस पहुंचेगी। केंद्र सरकार की ‘देखो अपना देश और एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की पर्यटन अवधारणा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रेलवे आईआरसीटीसी और उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड के साथ समन्वय से इसे चला जाएगा। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक भारत गौरव मानसखंड एक्सप्रेस द्वारा बद्री-केदार-कार्तिक स्वामी यात्रा 10 रातों और 11 दिनों की होगी। इसमें ऋषिकेश, रुद्रप्रयाग, गुप्त काशी, केदारनाथ, कार्तिक स्वामी मंदिर, ज्योतिर्मठ और बद्रीनाथ शामिल हैं। रेल मंत्रालय भारत को अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्षेत्र के लिए देश के विभिन्न भागों से भारत गौरव पर्यटक रेलगाड़ियां चला रहा है। रेलवे अधिकारी ने बताया कि इन थीम आधारित ट्रेनों की संकल्पना घरेलू पर्यटकों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत को प्रदर्शित करने के लिए की गई है।


Spread the love