उत्तराखण्डः आपदा प्रभावितों को मिलेगी राहत राशि! विधायक के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी से मिले कांग्रेसी

Spread the love

खटीमा। आपदा प्रभावितों को शासन-प्रशासन स्तर से आपदा धनराशि दिलाने के लिए विधायक भुवन कापड़ी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ उप जिला अधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट के साथ बैठक की, जिसमें उप जिलाधिकारी बिष्ट द्वारा बताया गया कि पिछली बार प्रशासन द्वारा लगभग 12.5 करोड़ की धनराशि प्रत्येक आपदा प्रभावित को 5-5 हजार रुपए के रूप में वितरित करवाई थी, जो बचे हुए प्रभावित लोग हैं उनकी जांच कर ली गई है। कल 27 सितंबर से एक सप्ताह के भीतर जो बचे हुए आपदा प्रभावित लोग हैं सभी को आपदा धनराशि मुहैया करा दी जाएगी। वहीं खटीमा विधायक भुवन कापड़ी का कहना है कि जिन लोगों को आपदा धनराशि नहीं मिली है उनके द्वारा लगातार इस संबंध में धरना प्रदर्शन किया गया था। आज उप जिलाधिकारी से बात की गई। कल 27 सितंबर से एक सप्ताह के भीतर बचे हुए आपदा प्रभावित लोगों को आपदा धनराशि बांट दी जाएगी।


Spread the love