उत्तर प्रदेश– वाराणसी दौरे पर पहुंचें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरूवार को पिंडरा के करखियांव में अमूल प्लांट की आधारशिला रखी, इसके साथ ही जनता को 2100 करोड़ रुपये की 27 परियोजनाओं का तोहफा दिया, इस दौरान जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा की भारत के डेयरी सेक्टर को मजबूत करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है।
वहीं इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधते हुए कहा की हमारे यहां गौ माता की बात करना कुछ लोगों ने गुनाह बना दिया है। उन्होंने कहा कि गाय कुछ लोगों के लिए गुनाह हो सकती है, लेकिन हमारे लिए गाय माता है, पूजनीय है। गाय-भैंस का मजाक उड़ाने वाले लोग ये भूल जाते हैं कि देश के 8 करोड़ परिवारों की आजीविका ऐसे ही पशुधन से चलती है।
भारत हर साल लगभग साढ़े 8 लाख करोड़ रुपये का दूध उत्पादन करता। 6-7 वर्षों में दूध उत्पादन लगभग 45 फीसदी बढ़ा।वर्ष पहले की तुलना में देश में दूध उत्पादन लगभग 45 फीसदी बढ़ा है। डबल इंजन की हमारी सरकार पूरी ईमानदारी और शक्ति से किसानों और पशुपालकों का साथ दे रही है। यूपी के 75 जिलों में 23 लाख से अधिक घरौनी तैयार हो चुकी हैं। इसमें से करीब 21 लाख परिवारों को आज ये दस्तावेज दिए गए हैं।
विकास पाठक
संपादक