दर्दनाक हादसाः हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया डीजे! बारात में नाच रहे तीन लोगों की मौत, पसरा मातम

Spread the love

कौशांबी। यूपी के कौशांबी में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां शनिवार को एक शादी समारोह के दौरान डीजे में डांस करते समय अचानक करंट लगने से दो सगे भाइयों समेत तीन बारातियों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बारात ले जाते समय रास्ते मे 11 हजार के हाईटेंशन तार के नीचे लटक आने से डीजे से उसका संपर्क हो गया और करंट दौड़ गया, जिससे हादसा हो गया। मौत की जानकारी हुई तो कोहराम मच गया। पार्षद का आरोप है कि कई बार शिकायत की गई थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अगर विद्युत विभाग लगी हुई तार को ठीक करा देता तो तीनों की जान बच जाती। घटना भरवारी के वार्ड नं. 7 राम नगर (उसरा) की है। कौशांबी थाना क्षेत्र के दुल्हनियापुर गांव के सम्मारी लाल प्रजापति ने अपने बेटे पिंटू प्रजापति की शादी कोखराज इलाके के नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नं. 7 राम नगर (उसरा) अमृता प्रजापति से तय की थी। शनिवार को बारात उसरा पहुंची. सभी बाराती नाश्ता करने के बाद डीजे की धुन पर नाचते हुए दुल्हन के घर की तरफ जा रहे थे तभी बारात गांव से लगभग 400 मीटर दूर थी। गांव की विद्युत आपूर्ति के लिए सड़क किनारे से 11 हजार की हाई टेंशन तार लगाई गई थी। यह तार काफी ढीली हो गई थी। ढीले तार से डीजे टच हो गया। जिसकी वजह से डीजे में करंट उतर आया। करंट लगने से दूल्हे के दोस्त राजेश कुमार ( 20 ) एवं रवि कुमार ( 22 ) पिता रामभवन ( दोनों सगे भाई ) और डीजे का मजदूर सतीश कुमार ( 30 ) की मौके पर ही मौत हो।


Spread the love