लखनऊ। यूपी में आवारा पशु लगातार लोगों का नुकसान पहुंचा रहे हैं। आए दिन सांड के हमले में कई लोगों की जान जा रही है। ताजा घटनाक्रम औरेया से सामने आया है। यहां रक्षाबंधन से पहले एक परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं। दरअसल बाइक से बहन को लेने जा रहा भाई सड़क हादसे की चपेट में आ गया। उसके साथ दो और लोग बैठे थे। उनमें से एक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि उसकी बाइक के सामने सांड आ गया था। जैसे ही ये खबर मृतक के घर पहुंची वहां कोहराम मच गया। बता दें कि अरवा कटरा थाना क्षेत्र का रहने वाला 24 साल का संदीप रक्षाबंधन पर अपनी बहन के घर जा रहा था। उसकी बाइक में तीन लोग सवार थे। तभी रास्ते में सांड से उसकी बाइक टकरा गई। इस हादसे में तीनों घायल हो गए। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन इलाज के दौरान अजय पाल की मौत हो गई। समेत और उसके साथी का इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक संदीप घर से अकेले निकला था। वो राखी पर बहन को लेने जा रहा था। कुछ देर चलने पर उसे गांव के दो लोग अजय पाल और जयवीर मिल गए। उन्होंने कहा कि वो उसे आगे चौराहे तक छोड़ दें। संदीप राजी हो गया और बाइक पर उन दोनों को बैठा लिया। इस तरह हादसे के वक्त एक बाइक पर तीन लोग सवार थे। संदीप जब ऐरवा कटरा छिबरामऊ रोड पर जा रहा था उसी वक्त अचानक सांड से उसकी बाइक टकरा गई, जिसमें तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें तत्काल पुलिस एवं एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। मगर वहां पर डॉक्टर ने अजय पाल को मृत घोषित कर दिया।