अल्मोड़ा ::- कुमाऊं विश्वविद्यालय और योगनिलियम शोध संस्थान, अल्मोड़ा के विद्यार्थी व योग प्रशिक्षक हिमांशु परगाई व निकिता गुरुरानी का कुमाऊं विश्विद्यालय से योग प्रतियोगिता के अंतर्गतराष्ट्रीय योग प्रतियोगिता (All India Yoga Championship) के लिए चयन हुआ है। ये दोनों खिलाड़ी भुवनेश्वर (उड़ीसा) में होने वाली राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में कुमाऊं विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे। दोनों खिलाड़ी सोबन सिंह जीना परिसर के स्नातक तृतीय वर्ष के विद्यार्थी भी हैं। निकिता गुरुरानी का पूर्व में भी योग फेडरेशन ऑफ इंडिया की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन हुआ था।
दोनों की इस शानदार उपलब्धि पर सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.नरेंद्र सिंह भंडारी, परिसर निदेशक प्रो. प्रवीण बिष्ट, योग विभागाध्यक्ष डॉ. नवीन भट्ट, योगनिलयं शोध संस्थान के संरक्षक प्रो.नीरज तिवारी, निदेशक डॉ.प्रेम प्रकाश पांडेय, संयोजक, दीपक पांडेय, हेम खुल्बे, मनीष जोशी, मोहित बहुगुणा, सतीश पालनीी, कृष्णा बिष्ट, खजान जोशी, विमला शाही, मोनिका तिवारी, नमिता भट्ट, दीपक वर्मा, अजय चौधरी, दीपिका अधिकारी आदि ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाए प्रेेषित की हैं।
विकास पाठक
संपादक