सीएम नीतीश और तेजस्वी का चेन्नई दौरा! तमिलनाडु सीएम स्टालिन से होगी मुलाकात, महाबैठक में आने का देंगे न्योता

Spread the love

बिहार के सीएम नीतीश कुमार 20 जून यानि आज को तमिलनाडु जा रहे हैं। वहां तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन से उनकी मुलाकात होगी। सीएम नीतीश के साथ तेजस्वी भी चेन्नई के लिए आज रवाना होंगे। स्टालिन से मुलाकात के बाद दोनों आज ही वापस पटना लौट आएंगे।

पटना में विपक्षी दलों की एकजुटता मुहिम को लेकर 23 जून को ही रही महाबैठक के सिलसिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज चेन्नई जा रहे हैं। वहां वह तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से मिलेंगे और महाबैठक में शामिल होने के लिए उन्हें विशेष रूप से आमंत्रित करेंगे। नीतीश कुमार का तमिलनाडु दौरा महत्वपूर्ण है क्योंकि विपक्षी एकजुटता अभियान के तहत दक्षिण भारत के किसी राज्य में उनका यह पहला दौरा होगा। मुख्यमंत्री की चेन्नई यात्रा के संबंध में बताया गया कि 20 जून को ही वहां सीएम एक कार्यक्रम में भी शामिल हाेंगे। कार्यक्रम में उनका संबोधन भी है। नीतीश कुमार के साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई जाएंगे। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन से मुलाकात के बाद नीतीश-तेजस्वी आज ही वापस पटना लौट आएंगे। बता दें कि पटना में हो रही विपक्ष की महाबैठक में शामिल होने को लेकर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन को पहले ही आमंत्रण भेजा चुका है। हालांकि सीएम नीतीश अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। इसलिए वे खुद न्योता देने गए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, महाबैठक में शामिल होने के लिए स्टालिन की सहमति भी मिल चुकी है। इसके पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मिल चुके हैं। इन मुख्यमंत्रियों ने पटना में होने वाली महाबैठक में शामिल होने को लिए अपनी सहमति दे दी है।

 


Spread the love