खालिस्तान विरोधी मार्चः पटियाला में बिगड़ा माहौल! सिख और हिंदू संगठन आए आमने-सामने, लिंक में जानें आखिर एसएसपी को क्यों करनी पड़ी हवा में फायरिंग

Spread the love

पटियाल में आज उस समय माहौल बिगड़ गया जब खालिस्तान विरोधी मार्च निकाला जा रहा था। इस दौरान सिख और हिन्दू संगठन आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते माहौल बिगड़ने लगा और दोनों तरफ से पत्थरबाजी शुरू हो गयी। मामले को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया और भारी संख्या मंे पुलिस फोर्स मौके पर तैनात कर दी गयी। हालात बिगड़ते देख एसएसपी को हवाई फायरिंग करनी पड़ी। बताया जा रहा है कि फिलहाल माहौल तनावपूर्ण है। उधर एहितायात के तौर पर पुलिस ने सिख संगठनों को प्रदर्शन करने और हिंदू संगठनों को मार्च निकालने से रोक दिया है। वहीं एहतियात के तौर पर पटियाला के काली माता मंदिर को ताला लगाकर बंद कर दिया है। बताया जा रहा है कि यहां शिवसेना ने खालिस्तान के खिलाफ पुतला फूंक प्रदर्शन की तैयारी की थी। इसका पता चलते ही खालिस्तान समर्थकों ने विरोध शुरू कर दिया। वहां पर पुलिस ने उन्हें रोक लिया और वापस भेज दिया। हालांकि सिख संगठनों के सदस्य काली माता मंदिर में तलवारें लेकर पहुंच गए। यहां दोनों पक्षों के बीच जमकर ईंट-पत्थर चले। इस दौरान एसएचओ करनवीर ने सिख प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की तो उनका हाथ जख्मी हो गया, जिसके बाद एसएसपी नानक सिंह मौके पर पहुंचे। हालात संभालने के लिए उन्होंने हवाई फायरिंग की। इसके बाद माहौल पर काबू करने की कोशिश की जा रही है। हिंदू संगठन के नेता हरीश सिंगला ने कहा कि पंजाब पुलिस और आम आदमी पार्टी की सरकार को इन लोगों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।


Spread the love