लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान फेमस ब्लॉगर की हत्या, फॉलोअर्स को लगा सदमा

Spread the love

नेपाल। एक चीनी ब्‍लॉगर नेपाल के बाजार में लाइव स्‍ट्रीमिंग कर रहा था। इसी दौरान उसके एक प्रतिद्वंदी ने हत्‍या कर दी। ब्‍लॉगर पर सरेआम घात लगाकर हमला किया गया। वारदात में फूड ब्‍लॉगर का एक और साथी घायल हो गया। शुरुआती जांच में पता चला है कि जिस शख्‍स ने चीनी ब्‍लॉगर की हत्या की है वह मृतक से जलता था। दोनों के बीच वीडियोज को लेकर पहले भी विवाद हो चुका है। इतना ही नहीं पैसों के लेन-देन को लेकर भी दोनों के बीच संघर्ष हुआ था। चीनी फूड ब्‍लॉगर गान सॉजियोंग सोशल मीडिया पर Fatty Goes to Africa नाम से पॉपुलर हैं। उनके 50 लाख फॉलोअर्स हैं। गान पर नेपाल की राजधानी काठमांडू के इंद्रा चौक पर 4 दिसंबर को हमला किया गया। वहीं आरोपी फेंग नेपाल में ही रहता हैं, वह सोशल मीडिया पर Ayun नाम से पॉपुलर है। यह वीडियो Shubham Rai यूजर ने अपने ट्विटर पर पोस्ट की है। और कैप्शन में लिखा है – नेपाल में LIVE स्ट्रीमिंग के दौरान फेमस चीनी ब्लॉगर की हत्या।

(Samachaar24x7india इस खबर की पुष्टि नहीं करता है ये खबर जनसरोकार के माध्यम से मिली है और ये खबर सोशल मीडिया में वायरल हो रही थी जिसके चलते इस खबर को प्रकाशित की जा रही है। इस पर जनता से रिश्ता खबर की सच्चाई को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।)


Spread the love