विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा से एक नेताजी की पिटाई का वीडियो सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कहा जा रहा है कि दलाली खाने के चक्कर में नेताजी की तीन से चार लोगों ने सरेआम लात-घूसों और चप्पलों से पिटाई की। वीडियो विदिशा जिले के सिरोंज का बताया जा रहा है। जिसमें खुलेआम कुछ लोग एक नेताजी की पिटाई करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में साफ दिख रहा है कि चार-पांच लोग लात घूसों और जमीन में पटक-पटक कर नेता जी की पिटाई कर रहे हैं। साथ ही वो यह भी कह रहे हैं कि दलाली खाएगा। जिससे कहा जा सकता है कि मार खाने वाले नेताजी ने जरुर कुछ गड़बड़ झाला किया होगा। हालांकि मामला जो कुछ भी हो, लेकिन इस तरह कानून को हाथ में लेना भी गलत है।
(नोट: samachaar24x7india इस खबर की पुष्टि नहीं करता है ये खबर जनसरोकार के माध्यम से मिली है और ये खबर और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रही थी जिसके चलते इस खबर को प्रकाशित की जा रही है। इस पर samachaar24x7india खबर की सच्चाई को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।)