उत्तराखण्डः चारधाम यात्रा में फर्जी पंजीकरण का मामला! जांच के लिए एसआईटी गठित, गहनता से करेगी जांच

Spread the love

ऋषिकेश। चारधाम यात्रा के दौरान फर्जी पंजीकरणों के मामले में पुलिस ने एसआईटी गठित कर दी है। ये टीम मामलों की जांच करेगी। एसएसपी ने एसपी देहात लोकजीत सिंह की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन कर दिया है। टीम में सीओ ऋषिकेश सहित पांच पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है। चारधाम यात्रा के दौरान पुलिस चेकिंग में कई तीर्थयात्रियों के ऑनलाइन पंजीकरण फर्जी पाए जा रहे हैं। कई तीर्थयात्रियों ने पुलिस को बताया है कि उनका पंजीकरण उनके ट्रैवल एजेंट ने किए हैं। सभी मामलों पर पुलिस ने ट्रैवल एजेंटों और एजेंसियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए। पुलिस ने इस साल अब तक कुल 36 मुकदमे दर्ज कर चुकी है और पांच ट्रैवल एजेंट गिरफ्तार किए हैं। इन सभी मामलों की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है। एसआईटी में एसपी देहात के नेतृत्व में सीओ ऋषिकेश संदीप नेगी, साइबर सेल के एसआई रविंद्र नेगी, एसआई एसओजी आदित्य सैनी, महिला एसआई शालू धारीवाल, शिल्पा सैनी व ड्रोन कंट्रोल रूम की एसआई हिमानी चौधरी को शामिल किया गया है। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक एसएस बिष्ट को एसआईटी को आवश्यक सहयोग प्रदान करने के लिए निर्देशित किया गया है।


Spread the love