सूर्य ने जीता दिलः बतौर कप्तान पहली ट्रॉफी जीती! धोनी की परंपरा को बढ़ाया आगे, लोगों ने सराहा

Spread the love

नई दिल्ली। रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज को भारत ने 4-1 से अपने नाम कर लिया। रविवार को आखिरी मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से मात दे दी। बतौर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय टी20 सीरीज जीती। मैच खत्म होने के बाद सूर्या ने भारतीय क्रिकेट टीम की एक परंपरा को आगे बढ़ाया। इस परंपरा की शुरुआत एमएस धोनी ने की थी और तब से कई कप्तान इसे बढ़ाते आ रहे हैं। दरअसल, सूर्यकुमार यादव ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के बाद ट्रॉफी युवा खिलाड़ियों के हाथ में सौंप दी। सूर्या ने जीती हुई ट्रॉफी जितेश शर्मा और रिंकू सिंह के हाथों में दी। भारतीय क्रिकेट में इस परंपरा की शुरुआत महेंद्र सिंह धोनी ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप को जीतने के बाद की थी। धोनी ने आईसीसी ट्रॉफी टीम के खिलाड़ियों को सौंपी थी। उसके बाद तो धोनी को इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल में भी ऐसा करते देखा गया। धोनी की इस परंपरा को विराट कोहली, रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या ने भी आगे बढ़ाया। हार्दिक को भी ट्रॉफी जीतने के बाद उसे टीम के खिलाड़ियों के हाथ में देते हुए कई बार देखा गया। इसी क्रम में अब सूर्यकुमार यादव की इस सादगी को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। फैंस ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में सूर्या की कप्तानी की भी सराहना कर रहे हैं। सूर्या ने इस पूरी सीरीज में अपने प्रदर्शन के साथ-साथ अपनी कप्तानी से भी प्रभाव छोड़ा और भारत को 4-1 से सीरीज जिताई।


Spread the love