उत्तराखण्डः जोशीमठ में नशे के खिलाफ सड़क पर उतरे स्कूली बच्चे! लोगों को किया जागरूक

Spread the love

चमोली। जोशीमठ के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने आज नशे के खिलाफ जन जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान छात्र-छात्राएं जोशीमठ के मुख्य तिराहे पर एकत्रित हुए और लोगों को जागरूक किया। छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया। उनका कहना था कि नशा हमारे जीवन को पूरी तरह से बर्बाद कर देता है और तरह-तरह की बीमारियां को दावत देता है। कहा कि नशा न केवल जीवन को खत्म करता है बल्कि इससे घर और समाज का माहौल भी खराब होता है। उन्होंने लोगों से नशे के खिलाफ मुहिम छेड़ने की अपील की। कहा कि आज युवा वर्ग तेजी से नशे की गिरफ्त मंे जा रहा है जो हम सभी के लिए चिंता का विषय है।


Spread the love