नैनीताल ::- 22 दिसंबर 2015 को ‘राष्ट्रीय गणित दिवस’ के रूप में मनाया गया। भारत में प्रत्येक वर्ष 22 दिसम्बर को महान गणितज्ञ श्रीनिवास अयंगर रामानुजन की स्मृति में ‘राष्ट्रीय गणित दिवस’ मनाया जाता है।
श्रीनिवास रामानुजन का जन्म 22 दिसम्बर 1887 को मद्रास के ईरोड नगर में हुआ था। इनकी गणना आधुनिक भारत के उन व्यक्तितत्चों में की जाती है, जिन्होंने विश्व में नए ज्ञान को पाने और खोज़ने की पहल की।
2012 में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने चेन्नई में जयंती के अवसर पर आयोजित एक समारोह में 22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में घोषित किया। महान गणितज्ञ पर एक बायोपिक भी बनाई गई थी,जिसमें द मैन हू न्यू इन्फिनिटी में देव पटेल ने अभिनय किया था, जो 2015 में रिलीज़ हुई थी।
विकास पाठक
संपादक