दिलीप कुमार की 100वीं जयंती: दिलीप कुमार का एक नजर देखना, सायरा बानो के लिए था ‘ईदी’ जैसा

Spread the love

मुंबई। अपने जमाने के जाने-माने कलाकार दिलीप कुमार अपने चाहनेवालों को छोड़कर हमेशा-हमेशा के लिए जा चुके हैं। लेकिन उनकी अदाकारी और लोगों के साथ उनका व्यवहार आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है। आज एक्टर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी है। जिस मौके पर पीवीआर सिनेमा और आईएनओएक्स ने फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन के साथ मिलकर दो दिन का फिल्म फेस्टिवल रखा है, जिसमें सायरा बानो भी पहुंची। इस दौरान एक्ट्रेस भावुक हो गई। फिर उन्होंने अपने पति दिलीप के साथ बिताए अंतिम पलों को भी याद किया, जिसमें वो बताती हैं कि कैसे दिलीप का उन्हें एक नजर देखना ‘ईद’ से कम नहीं था। दिलीप कुमार का पिछले वर्ष सात जुलाई को 99 साल की उम्र में निधन हो गया था।

दिलीप कुमार की बेगम और अपने ज़माने की बेहतरीन अभिनेत्री सायरा बानो ने कहा कि हमने सोचा था दिलीप साहब जब 100 साल के होंगे तो उनका जन्मदिन उसी धूमधाम से मनाएंगे जैसे उनका 90वां जन्मदिन मनाया था। लेकिन हमारी यह इच्छा पूरी नहीं हो सकी, फिर भी उनका 100वां जन्मदिन कुछ अलग ढंग से मना रहे हैं।

 

सायरा बानो बताती हैं कि मुझे ख़ुशी है कि दिलीप साहब के 100वें जन्मदिन को देश भर में उनकी पुरानी फ़िल्मों का दो दिन का समारोह आयोजित किया जा रहा है। इससे नई पीढ़ी के लोग भी उनकी पुरानी फ़िल्मों को देख सकेंगे। मुंबई में इस फ़िल्म समारोह के लिए फ़िल्म इंडस्ट्री के बहुत से लोग आकर उन्हें याद करेंगे। इस फ़िल्म समारोह में सायरा बानो के साथ वहीदा रहमान, आशा पारेख, रमेश सिप्पी के साथ जावेद अख़्तर, प्रेम चोपड़ा, विश्वजीत भी शामिल हो रहे हैं।

आज दिलीप कुमार के जन्मदिन के मौके पर फैंस को उनकी बहुत याद आ रही है। जिसकी झलक सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है। लोग तरह-तरह से एक्टर को याद कर रहे हैं। आपको बताते चलें कि पिछले साल 2021 में 07 जुलाई को दिलीप ने हमेशा-हमेशा के लिए अपनी आंखें मूंद ली थी।


Spread the love