कन्या राशि ::- कन्या राशि वाले हर कार्य तेजी के साथ करें, आलस्य परेशानी में डाल सकता है। मानसिक रूप से थोड़ा चिंतित रहेंगे,नौकरी में बदलाव होने की आशंका है, निगेटिव बात दिमाग में आ सकती है, पारिवारिक गतिविधियां सामान्य रहेंगी।
लाभ और प्रभाव बनाए रखेंगे, दीर्घकालीन योजनाएं गति लेंगी, भूमि भवन के मामले संवरेंगे,महत्वपूर्ण कार्यां में आगे रहेंगे,दाम्पत्य में प्रेम और विश्वास बढ़ेगा.।
आज का दिन आपके लिए खर्चा भरा रहने वाला है। आज आपको अपनी संतान के संगति और उनके खर्चों की ओर ध्यान देना होगा। प्रेम जीवन जी रहे लोगों ने यदि अभी तक अपने साथी को अपने परिवार के सदस्यों से नहीं मिल मिलवाया है, तो वह भी मिलवा सकते हैं। विद्यार्थियों ने यदि विदेश में जाकर शिक्षा ग्रहण करने का सोचा है, तो वह आज उसके लिए आवेदन कर सकते हैं।